भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब इतनी जाँ से मोहब्बत बढ़ा / ज़फ़र गोरखपुरी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:02, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़फ़र गोरखपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब इतनी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब इतनी जाँ से मोहब्बत बढ़ा के रक्खी थी
तो क्यूँ करीब-ए-हवा शम्मा ला के रक्खी थी

फ़लक ने भी न ठिकाना कहीं दिया हम को
मकाँ की नीव ज़मीं से हटा के रक्खी थी

ज़रा फुवार पड़ी और आबले उग आए
अजीब प्यास बदन में दबा के रक्खी थी

अगरचे ख़ेमा-ए-शब कल भी था उदास बहुत
कम-अज़-कम आग तो हम ने जला के रक्खी थी

वो ऐसा क्या था के ना-मुतमइन भी थे उस से
उसी से आस भी हम ने लगा के रक्खी थी

ये आसमान ‘ज़फ़र’ हम पे बे-सबब टूटा
उड़ान कौन सी हम ने बचा के रक्खी थी