भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शग़ल बेहतर है इश्क़नबाज़ी का / वली दक्कनी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:53, 9 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वली दक्कनी }} {{KKCatGhazal}} <poem> शग़ल बेहतर ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शग़ल बेहतर है इश्‍क़बाज़ी का
क्‍या हक़ीक़ी क्‍या वो मजाज़ी का

हर ज़बाँ पर है मिस्‍ल-ए-ख़ाना मदाम
ज़िक्र तुझ जुल्‍म की दराज़ी का

होश के हाथ में अना न रही
जब सूँ देखा सवार ताज़ी का

तैं दिखा कर अपस की मुख की किताब
इल्‍म खोया है दिल सूँ क़ाज़ी का

आज तेरी भवाँ ने मस्जिद में
होश खोया है हर नमाज़ी का

गर नहीं राह-ए-इश्‍क़ सूँ आगाह
फ़ख़्र बेजा हे फ़ख़्र राज़ी का

ऐ 'वली' सर्वक़द कूँ देखूँगा
वक्‍त़ आया है सरफ़राज़ी का