भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह जो प्रेम है / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम भी घायल हुई थी
बाँसुरीवादक के
विषाद से

बादलों ने रोकर जाहिर किया
अपना मातम

किसी की राह देख रही थी
रात
जिसे बिछाकर सो गया था
भिखारी

धुएँ से सराबोर आबादी
के बीच भी
बचा हुआ था जीवन

हर मोर्चे पर चोट खाने के
बावजूद भी
आदमी भूल नहीं पाया था
प्रेम ।