भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नई खोज / अनीता कपूर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 23 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनीता कपूर }} {{KKCatKavita}} <poem> बेहतर होगा क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बेहतर होगा की टूट जाएँ
बंधन रगों में दौड़ती हुई
गुमनाम भाषा के
रेगिस्तानी सम्बन्धों के
लेकिन, इच्छाओं की हवा पर
मैं दौड़ूँ जरूर तुम्हारी आवाज़ पर
मेरी दिशा में
सिंदूरी रंग से लिखा मिलेगा तुमको
इक नयी इबारत का
लहराता हुआ ख़त
इक समुंदर की तरह
गहराई तक मैं ढूँढ़ती रही हूँ
मोती से भरी सीपियाँ
फिर भी
आँगन में झरती हैं रात-रात भर ओस
हरी चूड़ियों के रंग सा हरापन
दौड़ता है, मेरी रगो में
जैसे मैं चाहती हूँ
दौड़ना तुम्हारी आवाज़ पर