भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारी हम-नफ़सी को भी क्या / अहमद 'जावेद'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:55, 7 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद 'जावेद' }} {{KKCatGhazal}} <poem> हमारी हम-नफ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हमारी हम-नफ़सी को भी क्या दवाम हुआ
वो अब्र-ए-सुर्ख़ तो मैं नख़्ल-ए-इंतिक़ाम हुआ
यहीं से मेरे अदू का ख़मीर उट्ठा था
ज़मीन देख के मैं तेग़-ए-बे-नियाम हुआ
ख़बर नहीं है मेरे बादशाह को शायद
हज़ार मर्तबा आज़ाद ये ग़ुलाम हुआ
अजब सफ़र था अजब-तर मसाफ़िरत मेरी
ज़मीन शुरू हुई और में तमाम हुआ
वो काहिली है के दिल की तरफ़ से ग़ाफ़िल हैं
ख़ुद अपने घर का भी हम से न इंतिक़ाम हुआ
हुई है ख़त्म दर ओ बाम की कम-असबाबी
मयस्सर आज वो सामान-ए-इंहिदाम हुआ