भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मलाल-ए-दिल से इलाज-ए-ग़म-ए-ज़माना / अहमद मुश्ताक़

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 7 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद मुश्ताक़ }} {{KKCatGhazal}} <poem> मलाल-ए-दि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मलाल-ए-दिल से इलाज-ए-ग़म-ए-ज़माना किया
ज़िया-ए-मेहर से रौशन चराग़-ए-ख़ाना किया

सहर हुई तो वो आए लटों को छटकाते
ज़रा ख़याल-ए-परेशानी-ए-सबा न किया

हज़ार शुक्र के हम मसलहत-शनास न थे
के हम ने जिस से क्या इश्क़ वालेहाना किया

वो जिस के लुत्फ़ में बेगानगी भी शामिल थी
उसी ने आज गुज़र दिल से महरमाना किया

वो बज़्म-ए-हर्फ़ हो या महफ़िल-ए-सिमा-ए-ख़याल
जहाँ भी वज्द किया हम ने बे-तराना किया