भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चेहरे पढ़ता आँखें लिखता रहता हूँ / मोहसिन नक़वी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:23, 23 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहसिन नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> चेहरे पढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चेहरे पढ़ता आँखें लिखता रहता हूँ
मैं भी कैसी बातें लिखता रहता हूँ

सारे जिस्म दरख्तों जैसे लगते हैं
और बाहों को शाखें लिखता रहता हूँ

तुझ को ख़त लिखने के तेवर भूल गए
आड़ी तिरछी सतरें लिखता रहता हूँ

तेरे हिज्र में और मुझे क्या करना है ?
तेरे नाम किताबें लिखता रहता हूँ

तेरी ज़ुल्फ़ के साए ध्यान में रहते हैं,
मैं सुबहों को शामें लिखता रहता हूँ,

अपने प्यार की फूल महकती राहों में,
लोगों को दीवारें लिखता रहता हूँ,

तुझ से मिल कर सारे दुःख दुहराऊंगा
हिज्र की सारी बातें लिखता रहता हूँ,

सूखे पत्ते, फूल, किताबें, ज़ख़्म जुदाई के
तेरी सब सौगातें लिखता रहता हूँ,

उस की भीगी पलकें हंसती रहती हैं.
'मोहसिन' जब तक ग़ज़लें लिखता रहता हूँ