Last modified on 15 अक्टूबर 2007, at 13:17

आन्ना अख़्मातवा के लिए-2 / ओसिप मंदेलश्ताम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:17, 15 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |संग्रह=तेरे क़दमों का संगीत / ओसिप ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  आन्ना अख़्मातवा के लिए-2

बर्फ़ पर दिखाई दी तू मुझे आज

उतरा हो जैसे काला फ़रिश्ता कोई

तुझ में झलके है आभिजात्य की छाप

उपहारित है जो उस ईश्वर से निर्मोही


नियति ने जीवन में पहले से ही

तय कर रखा है तेरा स्थान

है किसी गिरजे की मुख्य-प्रतिमा तू

पर तुझे न इसका ज़रा भी भान


अनुराग ईश का जो तू लाई धरा पर

वह हमारी प्रीति से जुड़ जाए

हहराये रक्त जो हम में तूफ़ानी

मन-मन्दिर पर तेरे वह कभी न छाए


रंग तेरा गदबदा मरमर-सा

झलके तेरे चीथड़ों पर मायावी

देह-कमल की पंखुरियों पर छलके

पर गाल तेरे कभी हों न गुलाबी


(रचनाकाल : 1910)