हर चेहरे की यह तहरीर
कुछ बाजू और कुछ तकदीर
पेट की ख़ातिर सारे करतब
डाकू हो या कोई फकीर
तुम अपनी खुद राह तलाशो
आबे-रवाँ की तुम्हें नज़ीर
बेचारा क्या ख़ाक बचेगा
एक परिंदा इतने तीर
तेरे मेरे सुख़न बेअसर
एक थे ‘ग़ालिब’ एक थे ‘मीर’
बाजू = बाहें, आबे-रवाँ = बहता हुआ पानी, नज़ीर = उदाहरण, सुख़न = कविता