भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेज़ा रेज़ा ख़्वाब हो गये / पवन कुमार

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:24, 27 अप्रैल 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रेज़ा रेज़ा ख़्वाब हो गये
क’स्मे वादे कहीं खो गये

हर लम्हा इक युग सा बीता
जब से वो परदेस को गये

एक बोझ था जीवन अपना
झुके थे कांधे मगर ढो गये

मैं जागूँ और चाँद भी जागे
तारे नदिया सभी सो गये

कुछ बेढब से हर्फ़ लिखे थे
कैसे सब अशआर हो गये

जनम-जनम की बातें छोड़ो
अभी किसी के कहाँ हो गये