भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धूप के रथ पर हफ़्त अफ़लाक / 'आशुफ़्ता' चंगेज़ी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:25, 30 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='आशुफ़्ता' चंगेज़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> धूप ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
धूप के रथ पर हफ़्त अफ़लाक
चौबारों के सर पर ख़ाक
शहर-ए-मलामत आ पहुँचा
सारे मनाज़िर इबरत-नाक
दरियाओं की नज़र हुए
धीरे धीरे सब तैराक
तेरी नज़र से बच पाएँ
ऐसे कहाँ के हम चालाक
दामन बचना मुश्किल है
रस्ते जुनूँ के आतिश-नाक
और कहाँ तक सब्र करें
करना पड़ेगा सीना चाक