भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अज़ाब-ए-वहशत-ए-जाँ का सिला न माँगे कोई / इफ़्तिख़ार आरिफ़

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:30, 1 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इफ़्तिख़ार आरिफ़ }} {{KKCatGhazal}} <poem> अज़ा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अज़ाब-ए-वहशत-ए-जाँ का सिला न माँगे कोई
नए सफ़र के लिए रास्ता न माँगे कोई

बुलंद हाथों में ज़ंजीर डाल देते हैं
अजीब रस्म चली है दुआ न माँगे कोई

तमाम शहर मुकर्रम बस एक मुजरिम मैं
सो मेरे बाद मेरा ख़ूँ-बहा न माँगे कोई

कोई तो शहर-ए-तज़बज़ुब के साकिनों से कहे
न हो यक़ीन तो फिर मोजज़ा न माँगे कोई

अज़ाब-ए-गर्द-ए-ख़िज़ाँ भी न हो बहार भी आए
इस एहतियात से अज्र-ए-वफ़ा न माँगे कोई