भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भुलना / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:10, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
संकोच
इस
बात का नहीं
कि
तुमने
इन चीजों को
सहेजा नहीं
समझा नहीं
वरना
दुख है मुझे
इस बात का
कि
तुम कितने लापरवाह हो
कि भूल जाते हो
बटुआ, घड़ी, छड़ी
क्यूं नहीं भूल जाते
कभी
घर की दिशा
मयखाने की गली भी
नहीं भूलते कभी