Last modified on 16 मई 2013, at 06:46

फिर से खुला है आकाश / नीरज दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:46, 16 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह=उचटी हुई नींद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यासी थी तुम
बरसना था, बादल को
धीरे-धीरे,
वह बरस पड़ा
बरसरे-बरसते
आखिर फट गया।

ऐसे में
जो बना था
तुम्हारा सहारा
वह दया थी
नहीं था प्रेम तुम्हारा।

आंखें खोलो! देखो-
फिर से खुला है आकाश।