भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ज़ल तुमको सुनाना चाहता हूं / ‘अना’ क़ासमी

Kavita Kosh से
वीरेन्द्र खरे अकेला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:31, 2 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अना' क़ासमी |संग्रह=मीठी सी चुभन/ '...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ज़ल तुमको सुनाना चाहता हूं
मैं लहजा आज़माना चाहता हूं

ख़फ़ा हो जायें ना ज़िल्लेइलाही<ref>बादशाह</ref>
 
ज़रा सा मुस्कुराना चाहता हूं

चराग़ों को पसीना आ रहा है
तुम्हारे ख़त जलाना चाहता हूं

तकल्लुफ़ ने थका कर रख दिया है
कोई साथी पुराना चाहता हूं

ज़रा सी बात बाक़ी रह गई है
तुझे फिर से जगाना चाहता हूं

तअल्लुक़ बोझ बनता जा रहा है
बिछड़ने का बहाना चाहता हूं

शब्दार्थ
<references/>