Last modified on 2 जून 2013, at 18:56

श्रीयुत् बा. देवकीनंदन खत्री का वियोग / रामचंद्र शुक्ल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 2 जून 2013 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=रामचंद्र शुक्ल }} {{KKCatKavita}} <poem> (1) हैं यह शोक ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(1)

हैं यह शोक समाज आज उसके लिए।
जिसने हिंदी के अनेक पाठक किए ।।
रचा तिलस्मी-जाल फँसे जिसमें बहुतेरे।
टो टो पढ़ने वाले औ उर्दू के चेरे ।।
चंद्रकांता हाथ न उनकी ओर बढ़ाती।
ढूँढे उनका पता कहीं हिंदी फिर पाती?

(2)

ऐयारी के बल कितनों को पकड़ पकड़कर।
फुसला लाया हिंदी के जो नूतन पथ पर ।।
हुआ गुप्त वह उस तिलस्म में चटपट जाकर।
कहीं न जिसका भेद कभी हैं खुला किसी पर ।।
अहो! देवकी नंदनजी हा! चल दिए।
छोड़ जगत् जंजाल, शोक उनके लिए ।।
 
('इंदु', अगस्त, 1913)