एक वज़न
मेरी पीठ पर
एक रोशनी
मेरी कोख में
कुछ और ठहरो मेरे भीतर
जमा लो जड़ें
जब तुम
सवार होते हो मेरे ऊपर
विजयी और गर्वित महसूस करती हूँ
जैसे बचाए
ले चल रही हूँ तुम्हें
चौतरफ़ा घिरे एक शहर से बाहर ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल