Last modified on 24 जून 2013, at 17:15

कमाल-ए-इश्क़ है / मजाज़ लखनवी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:15, 24 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मजाज़ लखनवी }} {{KKCatGhazal}} <poem> कमाल-ए-इश्क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कमाल-ए-इश्क़ है दीवान हो गया हूँ मैं
ये किसके हाथ से दामन छुड़ा रहा हूँ मैं

तुम्हीं तो हो जिसे कहती है नाख़ुदा दुनिया
बचा सको तो बचा लो, कि डूबता हूँ मैं

ये मेरे इश्क़ मजबूरियाँ मा'ज़ अल्लाह
तुम्हारा राज़ तुम्हीं से छुपा रहा हूँ मैं

इस इक हिजाब पे सौ बेहिजाबियाँ सदक़े
जहाँ से चाहता हूँ तुमको देखता हूँ मैं

बनाने वाले वहीं पर बनाते हैं मंज़िल
हज़ार बार जहाँ से गुज़र चुका हूँ मैं

कभी ये ज़ौम कि तू मुझसे छिप नहीं सकता
कभी ये वहम कि ख़ुद भी छिपा हुआ हूँ मैं

मुझे सुने न कोई मस्त-ए-बाद ए-इशरत
मजाज़ टूटे हुए दिल की इक सदा हूँ मैं