भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाट पर / मनोज कुमार झा
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 26 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज कुमार झा }} {{KKCatKavita}} <poem> शिशु थे त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
शिशु थे तो सलोने स्वप्न थे
कागज की नाव की तरह डोलते थे इधर-उधर
जिस नाले उतर जाते वहीं नदी हो जाता
जरा सी हिलोर से भींग जाते थे पोर-पोर
हम वे खत थे जिन्हें दुलार से पहुँचाता था नामावर
अगरचे हो उनके मतलब कुछ भी नहीं
थिर भी न हुए पैर कि बँध गए घुँघरू
भर पेट भोजन अगर आ गया बजाना
किसी काठ से बना होगा हमारा कागज
अब कागज को कहते कि बनो काठ
क्या करें हम-कागज बनें कि काठ
क्या चीनी नहीं सँभाल सकता गुड़ का थोड़ा सा स्वाद!