भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीदी / रविकान्त

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> नहीं बताएँगी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं बताएँगी दीदी
अपने पर गुजरी हुई बात
मन की बात
दीदी मन ही में रखेंगी, कुछ दिन
उसे पुरानी पड़ने देंगी वो

माँ नहीं हैं घर में
बहन दूसरी भी नहीं है यहाँ
यहाँ जैसे दीदी अकेले हैं एकदम,
जबकि
इस सन्नाटे के बावजूद
भरा-पूरा है घर
पिता हैं
भइया हैं
मैं हूँ!

कोई बात है
जिसे दीदी
केवल मुझी से बताएँगी कभी
क्योंकि मुझी से मिलेगा उन्हें बल
कहती हैं दीदी, और
दुःख से भीग-भीग जाता है उनका स्वर