भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी आवाज / रविकान्त

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> अरे, ओह! देखो झ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरे, ओह!
देखो झटक दी मैंने अपने समय की चादर
कि जिस पर सो रहा था

फेंक कर कपड़े कूदा हूँ पानी के भीतर -
पता नहीं ये झील है या तालाब जाड़े का;
नदी है या नहर कोहरे से ढँकी हुई
तैरता हूँ तो रह-रह के धकियाता है पानी

खड़ा हूँ धूप में -
जैसे जीवन झर रहा हो मुझ पर
अपने ताप से मुझे सेंकता हुआ

ओस पर चल रहा हूँ -
जैसे जिंदगी के अनुभव सब
मेरे तलवों से चिपक कर
कुछ कह रहे हो

मैंने पी है ईसपगोल की भूसी!
ताकि ठीक हो मेरे समय का हाजमा
कितना तो अनाप-शनाप खिला रखा है उसको

बिना बकवास किए ही
दोस्तों में सिर उठा रहा हूँ
(कि ये बात है बड़ी)

देखो झटक दी मैंने दिमाग की सब धूल

हवा ताजी मुझे सहला रही है
कि मेरे दिमाग के जंगलों और वादियों में
पसरा सन्नाटा, फिर टूटने लगा है...
फिर मेरी आवाज लौट कर आने लगी है