भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लंकेश और घोड़े / रविकान्त
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:17, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> बताओ! कि तुम म...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बताओ! कि तुम मेरे दिमाग में
इतने वर्षों तक
लगभग कूदते हुए से पड़े रहे
और क्या बात है! कि तुम मुझे
बहुत प्यार कर-कर के
याद करते रहे
बिना किसी बात-चीत के
बिना एक-दूसरे के बारे में अधिक जाने
(हम सिर्फ एक-दूसरे को
कभी-कभी देखते ही तो थे)
समय के साथ-साथ
हम बहुत करीब होते गए
मैं अपनी बात कहूँ
(और तुम्हारी भी?)
तो मैं तुम्हें
किसी खरगोश के बच्चे-सा
कुलाँचेदार मानता था
और अपने को
किसी ऊदबिलाव की मूँछों-सा होशियार
लेकिन वाह रे वाह!
कि हम दोनों सहज दो दोस्त बन निकले
जैसे -
हेमंत और मिंडा
अजमल और हबड़े
ढोंड़ी और पेंदी
लंकेश और घोड़े