भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ ही ठहर ठहर के मैं रोता चला गया / 'नुशूर' वाहिदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:30, 29 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='नुशूर' वाहिदी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ ही ठहर ठहर के मैं रोता चला गया
मोती सँभल सँभल के पिरोता चला गया

साँचों में हुस्न ओ नूर के ढलता गया शबाब
सर-ता-क़दम शबाब ही होता चला गया

दुश्‍मन ने मेरी राह में काँटे बिछा दिए
और मैं उठा तो फूल ही बोता चला गया

हर नफ़स-ए-आरज़ू जो ब-उनवान-ए-होश था
जैसे कोई शराब से धोता चला गया

झूला झुला रही थी मुझे दिल की आरज़ू
सब जागते थे और में सोता चला गया

रंज ओ मलाल ओ कैफ़ ओ नशात ओ बहार-ए-उम्र
जो कुछ मुझे मिला उसे खोता चला गया

ग़म का ख़ामोश नग़मा-ए-दिल-सोज़ भी ‘नशुर’
इक कैफ़ सा रगों में समोता चला गया