भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर आश्ना अजनबी सा कोई / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:04, 1 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम }} {{KKCatGhazal}} <poem> फिर आशन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिर आशना अजनबी-सा कोई उदास लम्हा ठहर गया क्या
जो उसके हाथों से छूटा तिनका वो पानी सर से गुज़र गया क्या

अगर हवा का उदास झोंका गली में बैठा हो तो ये पूछो
बहुत दिनों से नज़र न आया किस हाल में है उधर गया क्या

हमें जो पीता था जुरआ-जुरआ जिसे कि साँसों से हमने सींचा
था जिसका साया घना-घना सा वो पेड़ अब के बिखर गया क्या

न शब को कोई सँवारता है न दिन को कोई उजालता है
वो आखिरी शहरे-आरज़ू भी समुन्दरों में उतर गया क्या

बुझे दियों को जलाने वाला मरे हुओं को जिलाने वाला
कहीं से कोई सदा नहीं क्यूँ वो अपने साए से डर गया क्या

सियाही ओढ़े खड़ी है अब के कगार पर क्यूँ फ़सीले-शब के
उदास आँखों से देखती है वो ज़ख्म यादों से भर गया क्या