भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँग के साथ तुम्हारा / साहिर लुधियानवी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 9 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साहिर लुधियानवी }} {{KKCatGeet}} <poem> माँग क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा
दिल कहे दिलदार मिला, हम कहें हमें प्यार मिला
प्यार मिला हमें यार मिला, एक नया संसार मिला
आस मिली अरमान मिला
जीने का सामान मिला
दोनो: मिल गया एक सहारा,
माँग के साथ तुम्हारा ...
दिल जवां और रुत हंसीं, चल यूँही चल दें कहीं
तू चाहे ले चल कहीं, तुझ पे है मुझको यकीं
जान भी तू है दिल भी तू ही
राह भी तू मंज़िल भी तू ही
और तू ही आस का तारा, ओ ओ ओ ओ
माँग के साथ तुम्हारा...