भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा पता / संजय कुंदन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 13 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय कुंदन }} {{KKCatKavita}} <poem> अपना पता कोई...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपना पता कोई ठीक-ठीक कैसे बता सकता है

अब यह पूरी तरह सच थोड़े ही है कि
मैं किसी एक शहर के किसी मोहल्ले के
किसी फ्लैट में रहता हूँ
और यह भी सच कहाँ है कि मैं किसी दफ्तर में रहता हूँ
आठ से दस घंटे रोजाना

कुछ जगहों पर हमेशा किसी का पाया जाना
वहाँ उसका रहना नहीं है
मैं बार-बार वहीं चला जाता हूँ
जहाँ रहना चाहता हूँ

भले ही कोई मुझे किसी बस स्टैंड पर खड़ा देखे या
किसी बहुमंजिली इमारत की
एक छोटी कोठरी में दूसरे का दिया हुआ काम करते

अपनी मर्जी की जगह पर रहना
एक तनी हुई रस्सी पर चलने से कम नहीं है

अगर मैं कहूँ कि एक रस्सी है मेरा पता तो
यह गलत नहीं होगा पर
ऐसा कौन है जो मुझे वहाँ मिलेगा

मिलने वाले सुविधाजनक जगह पर मिलना चाहते हैं

मैं उनसे कभी नहीं मिलता
जो इसलिए मिलते हैं कि
मुझसे मिला कर रख सकें

उनसे हाथ मिलाते हुए
असल में मैं उनका हाथ झटक रहा होता हूँ
जब वे अपनी बनावटी हँसी
मेरी ओर फेंक रहे होते हैं
मैं उनसे बहुत दूर निकल चुका होता हूँ
अपने अड्डे की ओर।