भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उलझन / अनिता भारती
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:47, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
समझ में नहीं आता
जीवन को कैसे देखूँ
जो कल गुजरा
वो कैसे भूलूँ?
दिल में
बेकाबू दर्द की लहर
उठती है
आँखों की कोर में
आँसू
आकर ठहर जाते हैं
क्या,
स्त्री होना ही गुनाह है?
प्यार, ममत्व, स्नेह
शायद सच नहीं
सच है मात्र देह