भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूरियों के बीज / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:32, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जानते हो दोस्त,
दूरियों के जो बीज
तुम
मेरी और अपनी राह के
बीच बो गए थे, वे अब
अँकुरने लगे हैं--

पत्र हों या फोन या ई-मेल
या फिर कोई और माध्यम
या फिर
स्वयं तुम तक पहुँचकर भी
मैं-- उन बीजों का वृक्ष बनना
रोक नहीं पाऊँगी, शायद
इन्हें उखाड़ फेंकने की ताकत भी
शेष नहीं है मुझमें
और
इन्हें लाँघ जाने का
साहस भी नहीं बचा है, मुझमें--!

क्या नजरें बचाकर भागने के लिए
दूरियों के बीज बोना जरूरी था--?