भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैल-सा जीवन / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस रात, जब
दर्द की वादियों में
बेतरह सिसका था मन
तब,
तुम कहाँ थे दोस्त?

कोल्हू के बैल की तरह
जिम्मेदारियों का जुआ
ढोए-ढोए
मेरे कंधे छिलने लगे हैं!
तुमने भी तो कभी
मेरे छिले कंधों पर
अपने होंठ नहीं रखे
कभी उन्हें पलकों से नहीं सहलाया!
अपने दर्द को आप ही
सहलाते-पुचकारते
थकने लगी हूँ,
पर न जाने क्यों
मेरी बुझती आँखों में
आज भी उम्मीद का
एक दीया टिमटिमाता है,
जिसकी धुँधली-सी
रोशनी में आँखें मूँदे
थोपी गई जिम्मेदारियों के
कोल्हू में घूमती जा रही हूँ
अनवरत--!