भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विद्रोह की आग / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विवशताओं के पैने दाँत
हाड़-मांस में
गहरे तक गढ़ चुके हैं,
अँतड़ियों की भूख अँतड़ियों को ही
निगलने लगी है, और
मजबूरियों का ज़हर
धमनियों में लहू के साथ-साथ
रिसने लगा है!
विद्रोह की सुलगती आँच
थोथे आश्वासनों से नहीं
बुझा करती…
पैरों को अपने नीचे
ठोस धरातल की
आवश्यकता होती ही है!
अधर में लटककर
नहीं जिया जा सकता…
पल-पल की इस मौत से
क्या बेहतर नहीं
लड़ते-लड़ते एक बार मर जाना!