भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विजय / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:27, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)
युद्ध के मैदान में
उतरने के पश्चात
कर्तव्य हो जाता है-
जीत के लक्ष्य को
सामने रखकर
आखिरी साँस तक
हिम्मत से लड़ना…और
वही मैंने किया भी…
लक्ष्य प्राप्त करना
मेरा कर्तव्य अवश्य हो गया था, पर
यकीन करो दोस्त…मैंने,
जीतना फिर भी नहीं चाहा था,
क्योंकि, जीत की खुशी में
सौंपे गए अनपायनी शिला-से बंधन
न जाने कभी इनसे
मुक्त भी हो पाऊँगी या नहीं!