भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तृष्णा / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:35, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हँसी-खुशी की
महफिल से दूर
मेरे उदास ख्यालों को
अलाव-सा तापते
क्यों तुम अलगाव
सह रहे हो...?
तुम नहीं जानते--
तुम्हारे वातावरण में मैंने
अपनी आत्मा डाल दी है,
कभी तो तुम उसे अपनी
बाँहों में समेटने का
साहस नहीं कर पाए
और कभी
इतना कसकर पकड़ लिया है, कि
मेरे ख्याल अपारदर्शी हो उठे हैं ।
इनके आर-पार देख पाना तुम्हारे लिए
असंभव हो उठा है...!
कौन जाने मेरी तस्वीर के रंग
आँसुओं में घुले हैं
या फिर बदनसीबी के खून में?
आखिर फिर
क्यों नहीं तुम
इस बदरंग तस्वीर को भूल
आज के
शोख रंग में डूब जाते...?