भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीदी / बोधिसत्व

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 25 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बोधिसत्व |संग्रह= }} <br> दीदी बनारस में रहती है पहले किसी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दीदी बनारस में रहती है


पहले किसी पिंजरे में रहती थी,

उसके पहले किसी घोंसले में, रहती थी

उड़ती थी

ख़ूब ऊपर और दूर-दूर ।


उसके भी पहले छिपी थी धरती में ।


उसे किस बात का दुख है

एक बेटी है

एक बेटा,

पति कितना चहकता हुआ

घर कितना भरा हुआ, खिला हुआ

उसे कमी क्या है ?


घर में रहकर ही पढ़ लिया

पहले बी.ए., फिर एम. ए.

फिर पी.एच.डी. । और क्या चाहिए ।


एक स्त्री को दुनिया में और क्या चाहिए ।


जो चाहती है, खाती है

मनचाहा पहनती है,

किसी को देती है क़िताबें,

किसी को पैसे, किसी को कपड़े

किसी को शाप, किसी को आशीष


इतना सब होते हुए उसे किस बात का है दुख

क्यों हरदम मगन रहने वाली दीदी का

उतरा रहता है मुँह ।