भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समंद-ए-ख़्वाब वहाँ छोड़ कर रवाना हुआ / जमुना प्रसाद 'राही'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:23, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जमुना प्रसाद 'राही' }} {{KKCatGhazal}} <poem> समं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समंद-ए-ख़्वाब वहाँ छोड़ कर रवाना हुआ
जहाँ सुराग़-ए-सफर कोई नक़्श-ए-पा न हुआ

अजीब आग लगा कर कोई रवाना हुआ
मेरे मकान को जलते हुए ज़माना हुआ

मैं था कहाँ का मुसव्विर के पूजती दुनिया
बहुत हुआ तो मेरा घर निगार-ख़ाना हुआ

उगाओ दर्द की फ़सलें के ज़िंदगी जागे
लहू की फ़स्ल उगाते हुए ज़माना हुआ

मैं आईना हूँ हर इक साहिब-ए-नज़र के लिए
मगर ख़ुद अपने ही चेहरे से आष्ना न हुआ

बिखर गई थी सर-ए-राह ज़िंदगी लेकिन
क़दम रूके तो मेरा फ़र्ज ताज़ियाना हुआ