भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी बे-चेहरगी में पत्थर था / 'रसा' चुग़ताई
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:37, 28 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='रसा' चुग़ताई }} {{KKCatGhazal}} <poem> अपनी बे-चे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अपनी बे-चेहरगी में पत्थर था
आईना बख़्त में समंदर था
सर-गुजिश्त-ए-हवा में लिखा है
आसमाँ रेत का समंदर था
किस की तसनीफ़ है किताब-ए-दिल
कौन तालीफ़ पर मुक़र्रर था
कुछ तो वाज़ेह न था तिरी सूरत
और कुई आईना मुकद्दर था
वो नज़र ख़िज्र-ए-राह मक़तल थी
उस से आगे मिरा मुक़द्दर था
रात आग़ोश-ए-दीदा-ए-तर में
अक्स-ए-आग़ोश-ए-दीदा-ए-तर था
ये क़दम इस गली के लगते हैं
जिस गली में कभी मिरा घर था