भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँद यह सोने नहीं देता / नन्दकिशोर नवल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:35, 20 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नन्दकिशोर नवल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चाँद यह सोने नहीं देता
किया था मैंने कभी प्रेम
भूलकर सब नेम, योग-क्षेम
याद उसकी यह मुझे खोने नहीं देता
कान के आ पास जाता कूक
उठाता है कलेजे में हूक
किन्तु खुलकर यह मुझे रोने नहीं देता
प्राण-चूनर में लगा है दाग
आग में जल भस्म यह होने नहीं देता।