भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न तू ज़मीं के लिए है / साहिर लुधियानवी

Kavita Kosh से
77.41.18.69 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:14, 4 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साहिर लुधियानवी |संग्रह= }} न तू ज़मीं के लिए है, न आसमाँ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


न तू ज़मीं के लिए है, न आसमाँ के लिए ।

तेरा वुजूद है अब सिर्फ़, दास्ताँ के लिए ॥


पलट के सू-ए-चमन देखने से क्या होगा,

वो शाख ही न रही, जो थी आशियाँ के लिए ।


ग़रज़-परस्त जहाँ में वफ़ा तलाश न कर

यह शैय बनी थी किसी दूसरे जहाँ के लिए ।