भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उत्तर-कथा (2) / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:43, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दीवारों के रंग अपने आप नहीं बदलते
सिर्फ बदरंग होती हैं दीवारें
वक़्त के साथ-साथ
दीवारों का रंग बदलने के लिए
सबसे पहले होनी चाहिए
रंगों की पहचान
रंगों का मिलान करन भी एक कला है
मिलान की कला के पीछे हो
एक सूझबूझ भरी आँख
मिलान की पहचान ही काफी नहीं
दीवारों को रँगने के लिए
ज़रूरी हैं कुछ औज़ार भी
मसलन पत्ती जो दीवारों की
सड़ांध खुरच सके
रेगमार जो दीवारों के
बदरंगी रूप को धो सकें
मसलन एक सफ़ेद धोती
जो ख़ुद को मिटाकर दीवार की
मूल शक्ल झलका सके
मसलन ब्रश जो दीवार रंग सके
और इन सबके लिए चाहिए
दो हाथ
दो हाथ/और एक उम्र/एक उम्र
जो सूझबूझ भरी आँख से जुड़ी हो।