भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक ज़िंदा अहसास / प्रताप सहगल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिस्तर की सलवटों में
बिखरे हुए हैं अक्षर
उन अक्षरों की रूह से
आवाज़ आ रही है
वह जिस्म में बदलकर
कुछ कहना चाह रही है
अक्षर सिमट-सिमटकर
इक शक्ल ले रहे हैं
वो बारिशों का मौसम
भीगे बदल, तपाकर
गुज़री अभी है गरमी
जामुन का पेड़ छतरी
ज्यों झोंपड़ी टपकती
पसरी हुई लबों पे
खामोशियाँ हैं सहमी
कुछ कहना चाह रही हैं
ठीक जिस तरह से
बिस्तर की सलवटों में
लिपटे अक्षरों से
आवाज़ आ रही है
कुछ कहना चाह रही है।