भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कठिनाई / प्रताप सहगल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:43, 13 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.
जो हम हैं
वो हम नहीं होना चाहते
और जो हम नहीं हैं
वो हम होना चाहते हैं
तुम्हें कैसे समझाऊं मेरे दोस्त!
कि इस होने और न होने के बीच
ज़िन्दगी का सबसे सुनहरी दौर गुज़र जाता है.

2.
हर बार जो बात मैं तुमसे कहना चाहता हूं
नहीं कह पाता
क्योंकि हर बार
तुम्हारे और मेरे बीच
कुछ शब्द आ जाते हैं.

3.
जब हम तुम सभी धुँधलकों को पार कर आए
तभी
तुम्हारे और मेरे बीच
सामाजिक दायित्व के नाम पर
एक भद्दी शक्ल आ गई.