भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिखराव-जुड़ाव / प्रताप सहगल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:30, 14 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=आदि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खेतों में बिखरे धान की तरह
हम भी बिखर गए हैं
ढूंढते हैं पांव
कोई जानी-पहचानी जगह
पर फिसल-फिसल
कह रहा कोई सवेरा
क्यों अभागे डालता है
उस जगह तू आज डेरा
है जहां न चांदनी
न कूल कोई न बसेरा
बस आज हम बिखरे हुए हैं.
पर कहीं पर कोई बिन्दु
ट्रेन के डिब्बों की भांति
जोड़ता है
हर उखड़ते दिल का कोई सूना कोना
बोलता है
जुड़ अरे तू जुड़, हो सके तो जुड़
जुड़ सके तो जुड़/अरे आ
ट्रेन के डिब्बों-सा जुड़

1970