भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनुरोध / शशि सहगल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 16 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |अनुवादक= |संग्रह=कविता ल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझसे/जीने की ताकत को
छीन लिया गया है।
थमा दी है उन्होंने
मेरे हाथों में
अविश्वास की बैसाखियाँ
और कहते हैं
मानो, तुम्हें कुछ नहीं हुआ।
अधमरी-सी मैं
जुटाना चाहती हूँ
अपने में
वह पहले-सी ताकत
पर
रीढ़ की हड्डी का एक-एक पोर
बिखर गया है धरती पर
जोड़ दो ना उसे/तुम
देकर अपना पहला विश्वास।