भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता और सूर्य-3 / अमृता भारती
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:07, 19 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमृता भारती |अनुवादक= |संग्रह=आदम...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मैं फिर चित्र में खड़ी हो गई हूँ
और वे फिर चित्रित करने लगे हैं अँधेरे
मेरे आसपास
यह केवल एक क्षण की बात है
अब मैं चित्रित नहीं हो सकती
आदमी के अन्धे कन्वासों पर
बस एक क्षण और
मैं फिर हूँगी, पापा
श्वेत सामंजस्य के बीच
आपके सम्पूर्ण बग़ीचे में ।