भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोभी के चित्त धन बैठे / संत तुकाराम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 20 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संत तुकाराम |अनुवादक= |संग्रह= }} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
लोभी के चित्त धन बैठे
कामिन के चित्त काम ।
माता के चित्त पुत<ref>पुत्र</ref> बैठे,
तुका के चित्त राम ।
भावार्थ :
जिस प्रकार लोभी आदमी के मन में सदा धन के विचार उठते रहते हैं अथवा कामी के मन में नित्य कामवासना की लहरें उठती हैं, या माँ के हृदय में हर समय पुत्र का ही
ख़याल बना रहता है, उसी प्रकार मेरे मन में सदा राम का स्मरण बना रहता है।
शब्दार्थ
<references/>