भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी क्षण / नीरजा हेमेन्द्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:31, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
रात का गहन सन्नाटा
मैं बाहर देखने लगी
रोशनी का सूर्य जा चुका है
मेरा हृदय वितृष्णा से भर गया
अनेक प्रयत्नों के बाद
मैं उबर चुकी हूँ/ इस तम में
तम के साथी, दुर्बलतायें
आक्रमण न कर दें
मैं निशा का सामना करने के लिये
यथेष्ट प्रयत्न करती हूँ
हृदय में भावनायें
प्रस्फुटित होतीं हैं
सामनें अबाध मार्ग
परिलक्षित होता है
दूर-दूर तक उगे हुए
गुलमोहर की शाखाओं के बीच
सूर्य चमक उठेगा।