भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खोजो भाई / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खोजो भाई
यहीं मिलेंगी
तुमको कविता की आकृतियाँ
 
छोड़ गये थे
यहीं कहीं हम
किसी शोख बच्चे को हँसते
दिखा सगुनपाखी था हमको
यहीं किसी कोटर में बसते
 
पर्व-हुए
ढाई आखर की
यहीं मिली थी हमको तिथियाँ
 
इसी घाट पर
हमने पहला-पहला ही
रोमांस किया था
बैठ नाव में लहरों-लहरों
रितु का यहीं दुलार किया था
 
यहीं नहातीं
हमें दिखी थीं
दादी के किस्से की परियाँ
 
छुवन फूल की
और न जाने
कितने ही मोहक प्रसंग थे
घर- आँगन में ही उत्सव थे
तब सांसों के यही ढंग थे
 
सुनो, मिलेंगी
तुम्हें गूँजतीं
यहीं कहीं मीठी कनबतियाँ