भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी घाट पर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी-कितनी
आवाजें हैं
आसपास जो फिरती रहतीं
 
अभी इधर से गई गुजर कर
किसी सगुनपंछी की बोली
मंदिर की घंटी सुनाई दी
कल ही हमने खिड़की खोली
 
जाने क्या-क्या
कहती रहतीं रोज़
हवाएं जो हैं बहतीं
 
आवाजाही की सडकों पर
सब्ज़ी के ठेलेवालों की
तेज हवा के झोंकों से
बतियाहट पेड़ों की डालों की
 
आवाज़ें ये
सारी मिलकर
साँसों की गाथाएँ कहतीं
 
सुबह जगातीं औचक हमको
दिन-भर रहतीं साथ हमारे
उम्र हो रही, भंते
अब तक इनके ही हम रहे सहारे
 
नदी-घाट पर
कुछ कहती हैं
हमने सुना- चिताएँ दह्तीं