भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्त के नाम एक ख़त / ज़ाहिद इमरोज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:08, 24 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद इमरोज़ }} {{KKCatNazm}} <poem> ज़िंदगी ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िंदगी बहुत मसरूफ़ हो गई है
जो ख़्वाब मुझे आज देखना था
वो अगली पैदाइश तक मुल्तवी करना पड़ा है
बचपन में लगे ज़ख़्म पर मरहम रखने के लिए
डॉक्टर ने अभी सिर्फ़ वादा किया है
कल के लिए साँसें कमाते हाथ
सुब्ह तक चाय नहीं पी सकते
लेकिन घबराओ नहीं
सब की यही हालत है
वो बता रही थी
उस ने अपनी सुहाग-रात तब मनाई
जब वो हैज़ के बरस गुज़ार चुकी थी

ज़िंदगी बहुत मसरूफ़ हो गई है
अपनी सारी पूँजी बेच कर
मैं ने चंद लम्हे ये कहने के लिए ख़रीदे हैं
कि जब कभी मैं मर गया
तो कोशिश करना
मुझे अगले जनम से ज़रा पहले दफ़ना देना