भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीवा बले सारी रात, मेरया जाल्मा / पंजाबी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 13 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{ KKLokRachna |रचनाकार }} दीवा बले सारी रात, मेरया जाल्मा दीवा बले सारी रात । ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

दीवा बले सारी रात, मेरया जाल्मा

दीवा बले सारी रात ।

बत्तियाँ बटा रखदी, मेरया जाल्मा

दीवा बले सारी रात ।

आवेंगा ताँ पुच्छ लवांगी, मेरया जाल्मा

कित्थे गुज़ारी सारी रात ।

बत्तियाँ बटा रखदी, मेरया जाल्मा

दीवा बले सारी रात ।

आवेंगा ताँ बुज्झ लवांगी, मेरया जाल्मा

कित्थे गुज़ारी सारी रात ।

दीवा बले सारी रात, मेरया जाल्मा

दीवा बले सारी रात


भावार्थ


--' दीया रात भर जलता है, ओ मेरे ज़ालिम ! दीया रात भर जलता है । बत्तियाँ तैयार करा कर रखती हूँ, ओ

मेरे ज़ालिम ! दीया सारी रात जलता रहता है । तू आयेगा तो मैं पूछ लूंगी, ओ मेरे ज़ालिम ! कहाँ बिताई सारी

रात ? बत्तियाँ तैयार करा कर रखती हूँ, ओ मेरे ज़ालिम ! दीया सारी रात जलता रहता है । तू आयेगा तो मैं

समझ जाऊंगी, ओ मेरे ज़ालिम ! कहाँ बिताई सारी रात ? यह दीया रात भर जलता है, ओ मेरे ज़ालिम !

दीया सारी रात जलता रहता है ।