Last modified on 26 अक्टूबर 2013, at 12:43

क़त्ल होते सुर्ख रंग / हरकीरत हकीर

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:43, 26 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हकीर }} {{KKCatNazm}} <poem>अब तुम्हारी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब तुम्हारी नज्मों में
नहीं होती मेरे नाम की कोई नज्म
मेरी कलम खामोश नजरों से
तकती रहती है अपने अनकहे लफ्ज़
जो सफहों पर उदासी के घेरे में बैठे
अनचाही लकीरें खींच रहे होते हैं

जब तुमसे मुहब्बत नहीं थी
हवा लटबोरी सी
जकड लेती ज़ख्मों को
दर्द गुज़र जाता ठहाके मार
खत्म हो चुकी खुशी
मुहब्बत की खिड़की कसकर बंद कर लेती
भीगीं पलकें काट देतीं कैंची से
खिले गुलाब के सुर्ख रंग

आज जब तुम्हारे नाम के अक्षर
अँधेरी रातों में मुस्कुराने लग पड़े थे
और हंसने की माकूल वजह मिल गई थी
नहीं है अब तुम्हारी नज्मों में
मेरे नाम का कोई अक्षर ....